15 May 2025
Author: Suryakant
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत कुछ कर सकता है. ये अब बताने की बात भी नहीं रही.
Image Credit: Pexels
ईमेल और निबंध लिखना तो अब पुराना हो चला. AI का इस्तेमाल अब हेल्थ केयर से लेकर HR मैनेजमेंट तक हो रहा है.
Image Credit: Pexels
लेकिन बात अभी भी इंसानी इमोशन को लेकर फंस जाती है. सवाल बना रहता है कि AI इंसान को समझेगा क्या, अगर हां तो कब.
Image Credit: Pexels
शायद इस सवाल का जवाब देसी Nihilent के पास है. कंपनी इंसानी इमोशन और AI की जुगलबंदी करवाने की कोशिश कर रही है.
Image Credit: Pexels
Nihilent लेकर आई है Emoscape. एक ऐसी AI पॉवर्ड तकनीक जो इंसानी इमोशन पहचान सकती है.
Image Credit: Pexels
इमोस्केप पहला एआई प्लेटफॉर्म है जो मानव व्यवहार के आधार पर भावनाओं का पता लगाने और उनके बारे में बताने में सक्षम है.
Image Credit: Pexels
प्लेटफॉर्म 3D मोशन कैप्चर और उन्नत एआई एल्गोरिदम का उपयोग करते हुए, शरीर की बारीक गतिविधियों को पकड़कर सटीकता के साथ उनका मैप बना सकता है.
Image Credit: Pexels
इस तकनीक में यह किसी तार,सेंसर या मैनुअल इनपुट की आवश्यकता नहीं होती है. केवल एक कैमरा बहुत है. इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आदि में हो सकता है.
Image Credit: Pexels