10 May 2025
Author: Ritika
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. जैसे हालात अब बन रहे है उस हिसाब से कब कोई आपातकालीन स्थिति आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.
Image Credit: Pexels
इसलिए जरूरी है कि सरकार की तरफ से जब कोई इमरजेंसी अलर्ट आए, तो वो आपको तुरंत मिल जाए.
Image Credit: Social Media
बता दें कि इमरजेंसी अलर्ट का ‘अलर्ट’ आपको फोन पर मिलेगा. आपका फोन अगर साइलेंट भी है, तब भी ये अलर्ट आने पर बजने लगेगा.
Image Credit: Social Media
इमरजेंसी ‘अलर्ट’ iPhone और Android दोनों ही फोन में आएगा. बस आपको सेटिंग्स में जाकर ‘अलर्ट’ को ऑन करना है.
Image Credit: Social Media
एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर सर्च बटन पर emergency alerts सर्च करें. यहां पर AMBER alerts, Test alerts, Vibration जितने भी ऑप्शन दिखेंगे, उन्हें ऑन कर दें.
Image Credit: Social Media
फोन में अगर सर्च का ऑप्शन नहीं है, तो सेटिंग्स में सेफ्टी और इमरजेंसी का ऑप्शन मिल जाएगा.
Image Credit: Social Media
आईफोन की सेटिंग्स में सबसे नीचे जाइए. वहां आपको Test alerts का ऑप्शन मिलेगा. इसे बस ऑन कर लीजिए.
Image Credit: Social Media
ऐसे में अगर सरकार कोई अलर्ट भेजती हैं, तो आपको समय रहे उसका मैसेज मिल जाएगा.
Image Credit: Social Media