7 July 2025
Author: Shivangi
ट्रेन में लोगों को कई तरह की जरूरत और परेशानी होती है. जिसके लिए कई अलग अलग ऐप्स हैं. लेकिन अब भारतीय रेलवे सभी जरूरतों के लिए एक ही ऐप पेश कर रही है.
Image Credit: Pexels
RailOne ऐप IRCTC और किसी भी रेलवे से जुड़ी ऐप को रिप्लेस नहीं करेगा.
Image Credit: Pexels
RailOne ऐप और IRCTC दोनों ही ऐप यात्रियों के लिए काफी जरूरी हैं, लेकिन दोनों में कुछ अंतर है.
Image Credit: Pexels
ट्रेन की लाइव स्टेटस चेक करने के लिए NTES ऐप की जरूरत होती है. वहीं, RailOne से ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के लिए किसी और ऐप की जरूरत नहीं होती है.
Image Credit: Pexels
शिकायत करने के लिए Madad ऐप की जरूरत होती है. वहीं, RailOne ऐप में और कामों के अलावा ये भी हो जाएगा.
Image Credit: Pexels
टिकट बुक करने के लिए IRCTC और UTS ऐप की जरूरत पड़ती है. RailOne ऐप में और सुविधाओं के अलावा ये भी सुविधा है.
Image Credit: Pexels
ट्रेन में खाना मंगवाने के लिए Food on Track ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. RailOne ऐप से और फायदे की तरह एक ये भी फायदा है.
Image Credit: Pexels
IRCTC में पेमेंट करने के लिए अलग अलग गेटवे का उपयोग करना पड़ता है या फिर UPI का मगर RailOne में पैसे का भुगतान R-Wallet से कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels