16 July 2025
Author: Suryakant
Realme 15 Pro हैंडसेट 24 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. फोन की पहली झलक भी सामने आ गई है.
Image Credit: Realme
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. कंपनी ने इसे मई में ही लॉन्च किया है.
Image Credit: Realme
Realme 15 Pro में नया GT Boost 3.0 फीचर मिलेगा. इसमें 120 FPS पर गेम खेलने का मजा मिलेगा.
Image Credit: Realme
Realme 15 Pro में 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है. फोन 24 जुलाई को लॉन्च होगा.
Image Credit: Realme
जुलाई में और भी कई अच्छे फोन लॉन्च हुए हैं. Vivo X200 FE इसमें सबसे लेटेस्ट है और शायद इसका टेस्ट सबसे बेस्ट है.
Image Credit: Realme
Galaxy Z Fold 7 सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. Galaxy Z Fold 7 एक काफी स्लिम डिवाइस है. इसका वजन 215 ग्राम है जो इसे Galaxy S25 Ultra से भी हल्का बनाता है.
Image Credit: Realme
MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन का दाम ऑफर्स के साथ 9,999 रुपये है. फोन में One Tap AI Button मिलेगा जो साइड में लगाया गया है. I
Image Credit: Realme