₹18,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ CMF Phone 2 Pro 

29 Apr 2025

Author: Suryakant

CMF by Nothing ने अपने लोकप्रिय मॉडल CMF Phone 1 का अपग्रेड मॉडल CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है.

CMF by Nothing

Image Credit: CMF

CMF Phone 2 Pro का डिजाइन तो पिछले साल के फोन जैसा ही है मगर इस बार बैक पैनल ओपन नहीं होगा. हालांकि मोबाइल स्टेंड समेत दूसरे प्रोडक्ट अलग से खरीदे जा सकते हैं. 

डिजाइन एलीमेंट

Image Credit: CMF

CMF Phone 2 Pro का 128GB मॉडल ₹18,999 में और 256GB मॉडल ₹20,999 में उपलब्ध होगा. दोनों ही वेरियंट में 8 जीबी रैम मिलने वाली है. 

कीमत और वेरियंट

Image Credit: CMF

CMF Phone 2 Pro के साथ कंपनी इस बार चार्जर और बैक कवर भी दे रही है. फोन 5 मई से कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन चैनल पर उपलब्ध होगा. 

चार्जर और बैक कवर

Image Credit: CMF

फोन में 6.77 इंच का flexible AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन को ताकत देने के लिए  इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G चिपसेट लगा हुआ है. 

डिस्प्ले और चिपसेट

Image Credit: CMF

ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर लगा हुआ है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मिलेगा.

कैमरा असेंबली 

Image Credit: CMF

4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाले फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल पंच-होल कैमरा लगा हुआ है. नए लुक के लिए पीछू वाले कैमरे में aluminium रिंग लगी हुई हैं. 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग

Image Credit: CMF

CMF Phone 2 Pro में 5000mAh बैटरी मिलेगी. फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.2 के साथ आने वाला है.

Nothing OS 3.2

Image Credit: CMF