27 May 2025
Author : Ritika
इस समय देश के कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में गर्मी से बचने का एक उपाय है पंखे, कूलर या AC चला कर बैठ जाना.
Image Credit: Pexels
लेकिन AC को लेकर कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि इसे कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए.
Image Credit: Pexels
AC का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए.
Image Credit: Pexels
AC जितने ज्यादा टेम्परेचर पर चलेगा, वो उतनी ही ज्यादा पावर सेविंग करेगा. अगर AC, 18 या 20 डिग्री सेल्सियस पर चलेगा, तो ज्यादा बिजली की खपत होगी.
Image Credit: Pexels
कम तापमान पर AC चलाने से बिजली की खपत तो होती ही है, साथ ही एक समय के बाद हमारी सेहत के लिए भी ये अच्छा नहीं होता है.
Image Credit: Pexels
AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाकर सीलिंग फैन को स्लो स्पीड पर चलाने से AC पर कम लोड पड़ेगा.
Image Credit: Pexels
AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए इसकी रेगुलर सर्विस जरूरी है. इससे AC का एयरफ्लो भी मेंटेन बना रहेगा.
Image Credit: Pexels
AC खरीदते समय Star रेटिंग का ध्यान दें. जितनी ज्यादा रेटिंग AC को मिलेगी, वो उतनी ही बिजली बचाएगा.
Image Credit: Pexels