बजाज चेतक 3503 लॉन्च

30 Apr 2025

Author: Suryakant

बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने 3503 को बाजार में उतारा है.

चेतक 3503

Image Credit: Bajaj

बजाज चेतक के दूसरे मॉडल 3501 और 3502 हैं. अपडेटेड बजाज चेतक में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है. 

दूसरे मॉडल

Image Credit: Bajaj

चेतक 3503 की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है. चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख और 3502 का दाम 1. 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

कीमत

Image Credit: Bajaj

ई-स्कूटर में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलेगा. स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे AMAZON और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकता है.

अंडर सीट स्पेस

Image Credit: Bajaj

चेतक 3503  में 3.5kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी फुल चार्ज में 153km की रेंज का दावा करती है. 

3.5kWh बैटरी पैक

Image Credit: Bajaj

चेतक 3503 में 63kmph की टॉप स्पीड मिलेगी. कंपनी 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है.

वारंटी

Image Credit: Bajaj

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 सीरीज को पुणे के उसी आकुर्दी स्थित बजाज प्लांट में बनाया जा रहा है, जहां 1972 में पहली बार चेतक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू हुआ था. 

आकुर्दी बजाज प्लांट 

Image Credit: Bajaj

चेतक 3503 चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

कलर ऑप्शन 

Image Credit: Bajaj