13 May 2025
Author : Ritika
सड़क दुर्घटना से बचने का सबसे प्रभावी तरीका ट्रैफिक नियमों का पालन है. ऐसा करने से दुर्घटना की आशंका कम होती है.
Image Credit: Pexels
लेकिन ट्रैफिक नियमों के पालन का मतलब सिर्फ रेड लाइट जंप करना ही नहीं है.
Image Credit: Pexels
आप गाड़ी चला रहे या गाड़ी में बैठे हैं. सड़क पर खड़े हैं या उसे पार कर रहे. नियम सभी के लिए हैं.
Image Credit: Pexels
जैसे खाली सड़क है और आप स्पीड 40 से 80 करने का सोच रहे हैं, तो मत कीजिए. वरना चालान का चक्कर होगा बाबू भईया.
Image Credit: Pexels
ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. फोन पर बात करना या रील देखना, दोनों ही आपकी जेब और शरीर पर भारी पड़ सकता है.
Image Credit: Pexels
ड्राइव करते समय गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखें. जैसे गाड़ी की RC, इंश्योरेंस, लाइसेंस, पीयूसी आदि. मोबाइल पर भी दिखा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें. चालान और जीवन, दोनों बचेंगे.
Image Credit: Pexels
गाड़ी सही से पार्क न करने पर भी आपका चालान कट सकता है. कहीं पर 'नो पार्क' का साइन है और वहीं पर व्हीकल पार्क कर दिया, तो चालान कटेगा ही.
Image Credit: Pexels