ट्रैफिक चालान से बचना है तो 5 काम कर लीजिए

13 May 2025

Author : Ritika

सड़क दुर्घटना से बचने का सबसे प्रभावी तरीका ट्रैफिक नियमों का पालन है. ऐसा करने से दुर्घटना की आशंका कम होती है. 

ट्रैफिक नियम

Image Credit: Pexels

लेकिन ट्रैफिक नियमों के पालन का मतलब सिर्फ रेड लाइट जंप करना ही नहीं है. 

रेड लाइट 

Image Credit: Pexels

आप गाड़ी चला रहे या गाड़ी में बैठे हैं. सड़क पर खड़े हैं या उसे पार कर रहे. नियम सभी के लिए हैं. 

नियम तो सभी के लिए 

Image Credit: Pexels

जैसे खाली सड़क है और आप स्पीड 40 से 80 करने का सोच रहे हैं, तो मत कीजिए. वरना चालान का चक्कर होगा बाबू भईया. 

ओवर स्पीड

Image Credit: Pexels

ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. फोन पर बात करना या रील देखना, दोनों ही आपकी जेब और शरीर पर भारी पड़ सकता है.

मोबाइल फोन

Image Credit: Pexels

ड्राइव करते समय गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखें. जैसे गाड़ी की RC, इंश्योरेंस, लाइसेंस, पीयूसी आदि. मोबाइल पर भी दिखा सकते हैं. 

डॉक्यूमेंट्स

Image Credit: Pexels

कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें. चालान और जीवन, दोनों बचेंगे. 

सीट बेल्ट

Image Credit: Pexels

गाड़ी सही से पार्क न करने पर भी आपका चालान कट सकता है. कहीं पर 'नो पार्क' का साइन है और वहीं पर व्हीकल पार्क कर दिया, तो चालान कटेगा ही.

पार्क

Image Credit: Pexels