27 May 2025
Author: Suryakant
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी Alcatel ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की है. फ्रेंच ब्रांड ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.
Image Credit: Alcatel
Alcatel ने भारतीय यूजर्स के लिए V3 Classic, V3 Pro, और V3 Ultra डिवाइस लॉन्च किए हैं. V3 Ultra में स्टाइलस का भी सपोर्ट है.
Image Credit: Alcatel
स्मार्टफोन NXTPAPER डिस्प्ले तकनीक के साथ आते हैं. इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगा हुआ है.
Image Credit: Alcatel
NXTPAPER डिस्प्ले चार डिस्प्ले मोड, रेगुलर, इंक पेपर, कलर पेपर और मैक्स इंक प्रदान करता है.
Image Credit: Alcatel
अल्काटेल V3 क्लासिक की कीमत 12,999 रुपये, V3 प्रो की कीमत 17,999 रुपये और V3 अल्ट्रा की कीमत 19,999 रुपये ऑफर्स के साथ है.
Image Credit: Alcatel
कंपनी के फ्लैग्शिप प्रोडक्ट V3 अल्ट्रा में 2.5D ग्लास के साथ 6.78-इंच FHD+ NXTPAPER डिस्प्ले मिलने वाला है.
Image Credit: Alcatel
V3 अल्ट्रा के रियर में 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा लगा है.
Image Credit: Alcatel
फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर लगा हुआ है. 5010mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Image Credit: Alcatel