29 Jan 2026
Author: Suryakant
Airtel अपने 36 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए एक और बढ़िया ऑफर लेकर आया है. कंपनी अपने यूजर्स को Adobe Express Premium का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है.
Image Credit: Airtel
एयरटेल यूजर्स Airtel Thanks App में जाकर इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं. ऑफर मोबाइल यूजर्स के साथ वाईफाई और डीटीएच यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.
Image Credit: Airtel
Adobe Express Premium का दाम लगभग 4000 रुपये है जो अपने साथ कई सारे AI tools लेकर आता है.
Image Credit: Airtel
Adobe Express Premium के साथ यूजर्स को तमाम तरह के टेम्पलेट्स मिलते हैं जिसमें भारतीय त्योहारों से लेकर शादियों के डिजाइन शामिल हैं.
Image Credit: Airtel
सब्सक्रिप्शन अपने साथ में 30,000 से अधिक, 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज और ऑटो कैप्शन्स का जुगाड़ भी लेकर आता है.
Image Credit: Airtel
Adobe Express Premium की मदद से यूजर्स चंद सेकंड में बैकग्राउन्ड हटा सकते हैं तो सिंगल टैप में एडिटिंग भी कर सकते हैं.
Image Credit: Airtel
सब्सक्रिप्शन की सबसे खास बात यह है कि तमाम तस्वीरें, डिजाइन्स और एडिट बिना किसी वॉटरमार्क के डाउनलोड किए जा सकते हैं.
Image Credit: Airtel
Adobe Express Premium का सब्सक्रिप्शन अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है.
Image Credit: Airtel