27 May 2025
Author: Suryakant
एयर इंडिया अब अपने यात्रियों को 35 हजार फीट की ऊंचाई पर मौज करवाने वाला है.
Image Credit: Air India
एयर इंडिया अब अपने यात्रियों को गर्म-गर्म पॉपकॉर्न खिलाएगा.
Image Credit: Air India
कंपनी ने जानेमाने पॉपकॉर्न ब्रांड 4700BC के साथ साझेदारी की है. पॉपकॉर्न फ्लाइट में ही बनाए जाएंगे.
Image Credit: Air India
एयर इंडिया की ये सुविधा कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के यात्रियों को मिलेगी.
Image Credit: Air India
यात्री, पॉपकॉर्न का मजा लेते हुए विमान के इंटरटेन्मेंट सिस्टम का आनंद ले पाएंगे.
Image Credit: Air India
एयर इंडिया की फ्लाइट में 3,500 घंटे से अधिक का मनोरंजन उपलब्ध है. जिसमें 1,400 घंटे की फिल्में, 800 घंटे का टेलीविजन और 1,500 घंटे का ऑडियो शामिल है.
Image Credit: Air India
चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में प्रथम और बिजनेस श्रेणी में एयर इंडिया के मेहमानों को सिनेमा स्टाइल के टब में गर्म पॉपकॉर्न परोसा जाएगा.
Image Credit: Air India
मिलते हैं सिनेमा में (आसमान में)! पॉपकॉर्न खाते हुए.
Image Credit: Air India