09 July 2025
Author: Suryakant
भारत में नए स्मार्टफोन ब्रांड ने दस्तक दी है, जिसका नाम AI+ है, जो NxtQuantum Shift Technologies कंपनी के तहत काम करती है.
Image Credit: AI+ Smartphone
AI+ ब्रांड ने दो बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनके नाम AI+ Pulse और AI+ Nova 5G है.
Image Credit: AI+ Smartphone
Ai+ Pulse एक 4G फोन है जिसकी शुरुआती कीमत 4999 रुपये है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा दूसरे वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये है.
Image Credit: AI+ Smartphone
Ai+ Nova 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसकी पहली सेल 13 जुलाई से शुरू होगी.
Image Credit: AI+ Smartphone
AI+ के स्मार्टफोन में डैशबोर्ड, प्राइवेट स्पेस और AI सर्च जैसे ऑप्शन मिलते है.
Image Credit: AI+ Smartphone
डैशबोर्ड की मदद से आप ऐप्स की परमिशन समेत कई इंफोर्मेशन को चेक कर सकते हैं. प्राइवेट में आप दूसरे से छिपाकर ऐप्स और अन्य डेटा को स्टोर कर सकते हैं.
Image Credit: AI+ Smartphone
CEO और फाउंडर माधव सेठ ने बताया कि डेटा को इंडिया में स्थित सर्वर पर स्टोर किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने Google Cloud India के साथ पार्टनरशिप की है.
Image Credit: AI+ Smartphone
AI+ Pulse में 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Image Credit: AI+ Smartphone