Kia Carens Clavis: नई MPV में डीजल के साथ पेट्रोल इंजन भी मिलेगा 

19 May 2025

Author: Suryakant

Kia Motors भारतीय बाजार में 23 मई को नई प्रीमियम MPV, Carens Clavis लॉन्च करने जा रही है.

Carens Clavis

Image Credit: Kia

कंपनी डीजल इंजन के साथ 19.54kmpl माइलेज का दावा करती है. वहीं, टर्बो-पेट्रोल इंजन में 16.66kmpl का माइलेज मिलेगा. 

इंजन ऑप्शन

Image Credit: Kia

MPV को किआ कैरेंस के प्रीमियम मॉडल के रूप में बाजार में पेश किया गया है. माने इसमें कैरेंस से ज्यादा फीचर मिलेंगे. 

कैरेंस का प्रीमियम मॉडल

Image Credit: Kia

कैरेंस क्लाविस में जहां नई डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती तो 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. 

ADAS

Image Credit: Kia

कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

एक्स-शोरूम कीमत

Image Credit: Kia

Kia Carens Clavis में Star Map LED DRLs इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ आते हैं और आइस-क्यूब स्टाइल MFR LED हेडलैंप दिए गए हैं.

LED हेडलैंप 

Image Credit: Kia

Kia Carens Clavis में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

पेट्रोल इंजन

Image Credit: Kia

दूसरे विकल्प के रूप में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.

टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

Image Credit: Kia