₹41 लाख की शुरुआती कीमत पर भारत में मिलेगी BYD Seal 

30 Apr 2025

Author: Suryakant

चाइनीज ऑटो मेकर BYD ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal के नए 2025 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. 

BYD Seal 2025

Image Credit: BYD

BYD Seal 2025 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹41 लाख है. कंपनी ने मार्च 2024 में इसे पहली बार भारतीय सड़कों पर उतारा था.  

कीमत

Image Credit: BYD

कंपनी का दावा है कि BYD सील को एक बार फुल चार्ज करने पर 650km तक की रेंज मिलेगी. BYD सील का मुकाबला हुंडई आयनिक 5, किआ EV6 और वोल्वो C40 रिचार्ज से होगा. 

650km रेंज

Image Credit: BYD

BYD Seal 2025 में पैनोरमिक सनरूफ में नई सिल्वर पेंटेड डिमिंग केनोपी, बड़े कंप्रेसर सिस्टम के साथ अपडेट AC और एयर प्यूरीफिकेशन के लिए एक नया मॉड्यूल दिया गया है. 

BYD Seal 2025 में नया क्या 

Image Credit: BYD

बीवाईडी सील में पहले की तरह रोटेटिंग 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलना जारी रहेगा. 

इंफोटेनमेंट सिस्टम

Image Credit: BYD

ड्राइवर सीट को 8 तरह से पावर एडजस्ट करने का जुगाड़ है, जिसमें मेमोरी फंक्शन और 4 लंबर पावर एडजस्टेमेंट भी मिलते हैं.

ड्राइवर सीट

Image Credit: BYD

सवारी की सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स भी आप रख ही लीजिए. 

हिल होल्ड कंट्रोल

Image Credit: BYD

Seal 2025 में ADAS भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं. 

ADAS

Image Credit: BYD