एक जीत और टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड!

By Raviraj Bhardwaj

Publish Date: 06-06-2022

5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. सीरीज़ का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा.

pic courtesy: PTI

इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है. इसके लिए टीम को पहला मैच जीतना होगा. 

pic courtesy: PTI

पहला मुकाबला जीतने के साथ ही भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाएगी.

pic courtesy: PTI

भारत ने अब तक लगातार 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जीत के साथ ही टीम अफगानिस्तान और हंगरी का रिक़ॉर्ड तोड़ देगी.

pic courtesy: PTI

टीम इंडिया की लगातार जीत का सिलसिला टी20 विश्व कप के दौरान शुरू हुआ था. 3 नवंबर 2021 को टीम ने पहला मुकाबला जीता था.

pic courtesy: PTI

यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था. भारतीय टीम को 66 रनों से जीत मिली थी. हालांकि, टीम इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच हार गई थी. 

pic courtesy: PTI

इन 12 मैचों में टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 3 जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में 9 मुकाबले जीते हैं.

pic courtesy: PTI

भारतीय टीम अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीतती है तो केएल राहुल इस स्ट्रीक में शामिल होने वाले तीसरे कप्तान होंगे.

Video courtesy: Instagram|@klrahul

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }