Oppo Reno 6 सीरीज़ के ख़ास
फ़ीचर्स

Oppo की रेनो सीरीज़ के दो लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं. ये हैं- Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G.

Oppo Reno 6 5G का रैम और स्टोरेज पर आधारित एक मात्र मॉडल है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस मॉडल की कीमत है 29,990 रुपये.

Oppo Reno 6 5G में 6.43 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर है.

ओप्पो रेनो 6 5जी तीन रियर कैमरों से लैस है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ. 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली.

Oppo Reno 6 Pro 5G को आप 39,990 रुपये में खरीद पाएंगे. इस मॉडल में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है.

Oppo Reno 6 Pro 5G में 6.55 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ. मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का हुआ है इस्तेमाल.

Oppo Reno 6 Pro 5G में हैं चार रियर कैमरे. 64 मेगापिक्ल का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी की बैटरी 4,500mAh की है और यह 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }