महिलाओं के लिए जरूरी हैं ये टेस्ट

By Shweta Singh
Publish Date: 23-01-2022

एक उम्र के बाद महिलाओं को हेल्थ से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. कई बार तो ये समस्याएं आम लगती हैं. लेकिन, इग्नोर करने पर इसके गंभीर होने की भी आशंका रहती है. 

Image: Pexels

इसके लिए जरूरी है कि खासकर 30 साल से अधिक उम्र की महिलाएं अपना ध्यान रखें और कुछ जरूरी टेस्ट कराएं. ये उनकी अच्छी हेल्थ सुनिश्चित करने की पहली सीढ़ी है. 

Image: Pexels

जानिए, ऐसे ही कुछ मेडिकल टेस्टों के बारे में जो एक उम्र के बाद हर महिला को कराना ही चाहिए. 

Image: Pexels

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग. 20 साल के बाद से ही लड़कियों को समय-समय पर ब्लड प्रेशर चेक करा लेना चाहिए. 

Image: Pexels

वक्त-वक्त पर कोलेस्ट्रॉल ठीक है या नहीं इसका पता भी लगा लेना चाहिए. क्योंकि, इसके बढ़ने-घटने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. 

Image: Pexels

बोन डेंसिटी स्क्रीनिंग भी महिलाओं के लिए काफी जरूरी है. क्योंकि, 30-35 साल के बाद शरीर और खासकर हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत आम है. 

Image: Pexels

कई बार ये सामान्य दर्द होता है. लेकिन, कुछ मामलों में ये ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्या की शुरुआत भी हो सकती है. 

Image: Pexels

ब्लड ग्लूकोज टेस्ट भी अहम टेस्टों में से एक माना जाता है. खासकर, जिन लोगों के परिवार में पहले से किसी को डायबिटीज हो, उन्हें समय-समय पर टेस्ट जरूर कराना चाहिए. 

Image: Pexels

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानने के लिए महिलाओं को मैमोग्राम कराना चाहिए. ताकि, समय पर इलाज कर जोखिम को कम किया जा सके. 

Image: Pexels

बढ़ती उम्र का असर आंखों पर भी पड़ता है. कई बार अन्य बीमारियों के कारण भी देखने की क्षमता प्रभावित होती है. इसलिए, रूटीन आई टेस्ट बहुत जरूरी है. 

Image: Pexels

महिला हो या पुरुष सभी को समय-समय पर अपना डेंटल चेक अप भी जरूर कराना चाहिए. 

Credit: Pexels

BMI या बॉडी-मास इंडेक्स हेल्दी या फिट बॉडी पता करने का सबसे आसान तरीका है. आपके हाइट के हिसाब से आपका एक निश्चित वेट हेल्थ के लिए ज़रूरी है. इसका पता BMI से चलता है.

Image: Pexels

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना