कमलम यानी ड्रैगन फ्रूट के फायदे

By Shweta Singh
Publish Date: 26-07-2022

'ड्रैगन फ्रूट' विदेशी नाम तो अब भी यही है, पर अपने देश में इसे 'कमलम' नाम से भी जाना जाने लगा है. सरकार इसकी खेती करनेवालों पर काफी मेहरबान है.

Image: Pexels

कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि कमलम की खेती करनेवालों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Image: Pexels

अब ये जानने की इच्छा आपकी भी होगी कि ऐसा क्या खास है इस फल में जिसकी खेती बढ़ाने के लिए सरकारें खुद आर्थिक मदद देने को तैयार हैं. 

Image: Pexels

ड्रैगन फ्रूट में एंटीऑक्सिडेंट्स, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी, आयरन, कैल्शियम, फाइबर जैसे जरूरी न्यूट्रिशन होते हैं.

Image: Pexels

सबसे जरूरी बात यह है कि इस फल में फैट ज्यादा नहीं होता. यानी इसको खाने वालों को वेट गेन करने की टेंशन नहीं होगी. 

Image: Pexels

ड्रैगन फ्रूट से इम्यूनिटी काफी मजबूत होती है. ऐसे में मौसमी बीमारियां हों या कोविड-19, ये फल काफी मददगार है.

Image: Pexels

इस फ्रूट में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है, जो कैंसर तक के खतरे को कम कर सकता है. 

Image: Pexels

इनमें मौजूद बीटा कैरोटीन और लायकोपीन जैसी तत्व भी कैंसर और हार्ट डिजीज जैसे खतरों से बचाते हैं. 

Image: Pexels

ड्रैगन फ्रूट स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है. ये फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने में मददगार है, इसलिए इसे एंटी एजिंग फल भी कहते हैं.

Image: Pexels

ये फल पेट में गुड बैक्टीरिया बढ़ाता है. और वजन कंट्रोल में रखता है. ऐसे में डायबिटीज के पेशेंट के लिए भी ये अच्छा होता है. 

Image: Pexels

इन्हीं फायदों के कारण सरकार चाहती है कि भविष्य में ड्रैगन फ्रूट कम दाम पर लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.

Image: Pexels

फिलहाल ये करीब 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आने वाले समय में इसे 100 रुपये प्रति किलो करने का लक्ष्य है.

Image: Pexels

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }