नारियल तेल के
फायदे जानते हैं?

By: Manasi Samadhiya
Publish Date: 23-01-2023
Image: pexels

नारियल का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. सेल्फ केयर से लेकर पौष्टिक खाना बनाने तक ये तेल हर जगह काम आता है.

नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चरज करता है. यह स्किन में एब्जॉर्ब होता है और स्किन में नमी को बनाए रखता है.

image: pexels

नारियल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद है. हफ्ते में एक बार हल्के गुनगुने तेल से चंपी कर आप अपने बालों को सेहतमंद रख सकते हैं.

image: pexels

नारियल तेल लगाने से आपकी त्वचा में चमक आती है. इससे एक्ने की परेशानी भी दूर होती है, क्योंकि नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.

image: pexels

नारियल के तेल में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं. अगर तेल का रेगुलर इस्तेमाल किया जाए, तो इससे झुर्रियां कम होने में मदद मिलेगी. 

image: pexels

नारियल का तेल चहरे के दाग-धब्बे भी कम करता है. कहीं चोट लगी हो तो स्कार को कम करने के लिए भी आप नारियल तेल लगा सकते हैं.

image: pexels

सर्दियों के मौसम में नारियल तेल से बॉडी मसाज कर आप सन बाथ ले सकते हैं. नारियल का तेल लगाकर धूप सेकने से स्किन में काफी ग्लो आता है.

image: pexels

नारियल के तेल में बना खाना भी काफी हेल्दी होता है. साउथ इंडियन और गोअन फूड की ज्यादातर डिश नारियल के तेल में ही बनती है. 

image: pexels

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना