'तूफानी' चार्जिंग स्पीड वाला Xiaomi फोन

By Suryakant Mishra
Publish Date: 20-01-2022

Xiaomi 11i 5G सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G मार्केट में उतारे गए हैं. दोनों ही फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं.

Video: Xiaomi India

शाओमी 11आई हाइपरचार्ज की सबसे अहम खासियत है 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जबकि शाओमी 11आई 5जी हैंडसेट में 67 वॉट चार्जिंग स्पीड मिलती है.

Image: Xiaomi India

Xiaomi 11i सीरीज के दोनों फोन के बीच सिर्फ बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड का अंतर है. हाइपरचार्ज मॉडल में 4,500 एमएएच की बैटरी है और रेगुलर मॉडल में 5160 एमएएच बैटरी.

Image: Xiaomi India

Xiaomi 11i HyperCharge 5G की कीमत शुरू होती है 26,999 रुपये से और शाओमी 11आई 5जी की 24,999 रुपये से. दोनों फोन के महंगे मॉडल क्रमशः 28,999 रुपये और 26,999 रुपये के हैं.

Image: Xiaomi India

शाओमी 11आई हाइपरचार्ज में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है. फोन एंड्रॉयड 11 आधारित कंपनी के मीयूआई 12.5 इनहांस्ड एडिशन ओएस पर चलता है.

Image: Xiaomi India

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर है. रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज.

Image: Xiaomi India

शाओमी का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौज़ूद है.

Image: Xiaomi India

सेल्फी के दीवानों के लिए शाओमी 11आई हाइपरचार्ज में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के किनारे पर जगह मिली है.

Image: Xiaomi India

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }