WTC: इन बॉलर्स का रहा बोलबाला

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का अंत हो गया है. भले ही भारत पहली बार खेले गए WTC Final को नहीं जीत पाया. लेकिन हमारे बोलर्स ने कमाल कर दिया.

आइये जानते हैं, WTC के कार्यकाल में कौन से ऐसे गेंदबाज़ रहे. जिन्होंने अपनी गेंदों से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. 

पहले नंबर पर हैं भारत के स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन. अश्विन ने WTC में 20.33 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं.

अश्विन के बाद अगले गेंदबाज़ हैं ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर पेट कमिंस. कमिंस ने 14 मैचों में 21.02 की औसत से 70 विकेट चटकाए हैं.

तीसरे बॉलर हैं इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ब्रॉड ने 17 मैचों में 69 विकेट हासिल किए.

टॉप-5 में अगले गेंदबाज़ हैं न्यूज़ीलैंड के पेसर टिम साउदी. साउदी ने में 20.82 की औसत से 11 मैचों में 56 विकेट अपने नाम किए हैं.

टॉप-5 के अगले गेंदबाज़ हैं नैथन लायन. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लायन ने WTC की पूरी साइकिल में 31.37 की औसत से 56 विकेट चटकाए हैं. 

अश्विन के बाद टॉप 10 में सिर्फ मोहम्मद शमी भारत के दूसरे गेंदबाज़ हैं. शमी ने भारत के लिए WTC में कुल 40 विकेट चटकाए हैं.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }