महिला विश्वकप में भारत का सफर 

By Avinash K Aryan
Publish Date: 14-03-2022

1982 विश्वकप में टीम इंडिया ने 12 मुकाबले खेले. चार में जीत मिली और आठ मुकाबलों में हार. पॉइंट्स टेबल में टीम चौथे स्थान पर रही. 

Image: Getty

1988 में फिर भारत ने हिस्सा नहीं लिया. 1993 विश्वकप में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. सात मैच में चार में जीत मिली और तीन में हार. 

Video : Jhulan/ Instagram

1997 विश्व कप भारत में खेला गया. मेजबान भारत ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. अंतिम चार में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से हराया. 

Image: AFP

2000 विश्वकप में भारत ने फिर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस बार न्यूज़ीलैंड के हाथों नौ विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. 

Image: Getty

मिताली राज की कप्तानी में भारत ने पहली बार 2005 विश्वकप फाइनल में जगह बनाई. खिताबी मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली. 

Image: PTI

2009 विश्वकप में टीम इंडिया सुपर 6 से बाहर हो गई थी. टीम ने सात मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की. सिर्फ दो में हार का सामना करना पड़ा था. 

Image: Getty

2013 विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया सातवें पायदान पर रही. 

Image: Getty

2017 विश्वकप में एक बार फिर भारत ने फाइनल में जगह बनाई. रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 9 रन से हार मिली. 

Image: Getty

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }