क्यों बार-बार कान छूते हैं बच्चे?

उम्र बढ़ने के साथ बच्चे  नई-नई चीजों का अनुभव करते हैं और उनकी हरकतें आस-पास के लोगों को खुश करती हैं.

पैरेंट्स के तौर पर आपको उनकी हरकतों से सिर्फ खुश नहीं होना है, बल्कि उनकी हरकतों पर गौर करने की भी ज़रूरत है.

दरअसल बच्‍चे बोलना नहीं जानते. वो संकेत के ज़र‍िए अपनी परेशानी बताने की कोश‍िश करते हैं. इसीलिए उनका हर एक्शन अपनी बात आप तक पहुंचाने का तरीका होता है.

ऐसा ही एक संकेत है कान खींचना या छूना. जी हां, बच्चा अगर अपने कान बार-बार छू रहा है तो आपको सतर्क होने की ज़रूरत हैं.

अगर आपका बच्‍चा कान की तरफ अपनी उंगल‍ियों को लेकर जाता है, तो हो सकता है उसके कान के आसपास की त्‍वचा में रैशेज की समस्या हो.

बच्‍चा बार-बार कान खींच रहा है, तो इसका कारण कान में इंफेक्शन भी हो सकता है.

कई बार बच्चा थकावट या नींद आने पर भी अपने कानों को खींचने लगता है. इसीलिए ऐसे समय पर बच्चे को सुलाने की कोशिश करें.

अब अगर आपको लगता है कि बच्चा सोने या थकान के अलाव किसी और कारण से ऐसा कर रहा है, तो फौरन उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }