जब T20 में इंडिया ने किया व्हाइटवॉश

By Garima Bhardwaj
Publish Date: 23-11-2021

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज 3-0 से जीत ली है. रोहित की कप्तानी में टीम ने न्यूज़ीलैंड को व्हाइटवॉश कर दिया है. 

Video: Instagram/Rohit Sharma

इससे पहले भी भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को उनके घर में जाकर T20 सीरीज में व्हाइटवॉश कर चुकी है. 2020 में इंडियन टीम ने उनको 5-0 से हराया था. 

Image: Getty Images

यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम ने किसी टीम को T20 में व्हाइटवॉश किया है. आइए उन टीमों के बारे में आपको बताते हैं...

Image: Getty Images

टीम इंडिया T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर जाकर व्हाइटवॉश कर चुकी है. 2016 में टीम ने ये कमाल किया था. 

Image: Getty Images

इस सीरीज में विराट कोहली ने तीन मैचों में 199 रन बनाए थे. जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था. 

Image: Getty Images

2017 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को भी 3-0 से व्हाइटवॉश किया था. इस सीरीज में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी. जयदेव उनादकट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. 

Image: Getty Images

रोहित शर्मा की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने दौरे पर आई वेस्ट इंडिज की टीम को भी 3-0 से व्हाइटवॉश किया था.

Image: Getty Images

इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से एक शतक निकला था, प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड कुलदीप यादव को दिया गया था.

Image: Getty Images

2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने मेहमान टीम के खिलाफ T20 सीरीज को 3-0 से जीता था. इस सीरीज में कप्तानी विराट कोहली ने की थी. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }