Vivo V23 और Vivo V23 Pro से उठा पर्दा

By Suryakant Mishra
Publish Date: 12-01-2022

Vivo की नई V23 सीरीज़ से पर्दा उठ गया है. फ्लूराइट एजी ग्लास बैक के साथ आने वाले Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G की खासियत रंग बदलना है.

Video: Vivo India

Vivo V23 5G की कीमत शुरू होती है 29,990 रुपये से. यह दाम है 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का. जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 34,990 रुपये है.

Image: Vivo India

Vivo V23 Pro 5G के 8 जीबी/ 128 जीबी वेरिएंट का दाम 38,990 रुपये है. इच्छुक ग्राहक 12 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट को 43,990 रुपये में खरीद पाएंगे.

Image: Vivo India

Vivo V23 5G एंड्रॉयड 12 ओएस, 6.44 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है. 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज भी मिलती है.

Video: Vivo India

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे साथ डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है.

Image: Vivo India

Vivo V23 Pro हैंडसेट 6.56 इंच की एमोलेड स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है. 

Image: Vivo India

वीवो वी23 प्रो में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. लेकिन प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है. इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है.

Image: Vivo India

Vivo V23 5G की बैटरी 4,200mAh की है और Vivo V23 Pro 5G की बैटरी 4,300mAh की. दोनों ही 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

Image: Vivo India

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }