वनडे में कितने सफल रहे कप्तान कोहली?

By Avinash Kumar Aryan 
Publish Date: 11-12-2021

विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. विराट अब सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करेंगे. 

Image: PTI 

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 95 मैचों में कप्तानी की. 65 में जीत मिली. 27 में हार. एक मैच टाई और दो बेनतीजा रहे. 

Image: PTI 

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 70 का रहा. जो किसी भी भारतीय कप्तान से सबसे ज्यादा है. 

Image: PTI 

कोहली ने कुल 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में टीम इंडिया की नेतृत्व किया.

Image: Virat Kohli/ Instagram 

इस दौरान टीम इंडिया को 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत मिली और चार वनडे सीरीज में हार. 

Image: PTI 

भारत के लिए वनडे में सफल कप्तानों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन उनसे आगे हैं.

Image: PTI 

कोहली ने अपनी कप्तानी में बल्ले से भी खूब धमाका किया. 95 मैचों की 91 पारियों में 72.65 की औसत से कुल 5449 रन बनाए.

Image: PTI 

भारत के लिए वनडे में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने के लिहाज से कोहली दूसरे नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी उनसे आगे हैं.

Image: PTI 

इस दौरान कोहली ने 21 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. कोहली का स्ट्राइक रेट लगभग 98 का रहा. 

Image: PTI 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }