कप्तानी में कितने कमाल थे विराट?

By Avinash K Aryan 
Publish Date: 20-01-2022

विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है. इससे पहले उन्होंने T20I की कप्तानी छोड़ी थी. बाद में उनसे वनडे कप्तानी भी छीन ली गई थी. 

Image: AP /PTI

विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है. दरअसल कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया छह सालों से टेस्ट में नंबर वन टीम है. 

Image: AP /PTI

धोनी के बाद जब कोहली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने थे. तब भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में सातवें पायदान पर थी.

Image: AP /PTI

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की. जिसमें 40 मर्तबा टीम को जीत मिली. 17 में हार और 11 मुकाबले ड्रा रहे.

Image: AP /PTI

किंग कोहली की कप्तानी में भारत को विदेशों में 16 मुकाबलों में जीत मिली. और घर में 24 मुकाबलों में. ये अपने आप में भारतीय रिकॉर्ड है. 

Image: AP /PTI

कोहली के कार्यकाल के दौरान भारत ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती.

Video : Virat Kohli/ Instagram

कोहली की कप्तानी में भारत ने अपने घर में 11 टेस्ट सीरीज खेली. और कभी भी टीम इंडिया कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी.

Image: AP /PTI

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 68 टेस्ट मैचों में 54.8 की औसत से 5864 रन कूटे. जिसमें 20 शतक भी शामिल हैं. 

Image: AP /PTI

ओवरऑल तीनों फॉर्मेट में विराट ने 213 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की. जिसमें 135 मैच में टीम को जीत मिली.

Image: AP /PTI

इस दौरान कोहली ने बल्ले से भी खूब धमाल मचाते हुए 41 शतक की मदद से 12883 रन बनाए. 

Image: AP /PTI

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }