वजाइनल कैंसर के संकेत हैं ये लक्षण

जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाएं अचानक बढ़ने लगती हैं, तो उसे कैंसर कहते हैं.

कैंसर कई तरह के होते है. इन्हीं में से एक है वजाइनल कैंसर, यानि महिलाओं की योनि में होने वाला कैंसर.

अगर आपकी वजाइना में यह कैंसर होता है, तो आपको कुछ अजीब और अलग लक्षण देखने को मिलते हैं. जिन्हें इग्नोर करना सही नहीं होता.

इस कैंसर के होने पर सबसे पहले वजाइना से असामान्य डिस्चार्ज या ब्लीडिंग देखने को मिलती है.

पेशाब करते समय दर्द होना वजाइनल कैंसर का एक सांकेतिक लक्षण हो सकता है. ऐसा होने पर डॉक्टर को ज़रूर कंसल्ट करें.

सेक्सुअल इंटरकोर्स करते समय अगर आपको तेज दर्द होता है, तो ये भी वजाइनल कैंसर की निशानी है.

वजाइना के रंग में बदलाव होने के साथ साथ कुछ अन्य लक्षण जैसे गंदी स्मेल आना, सूजन आना जैसे संकेत दिखाई पड़ते हैं.

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर से डिस्कस करना चाहिए.

रोचक ख़बरों  का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }