शायद ही कभी टूटे विराट के ये रिकॉर्ड

By ; Avinash Kumar Aryan
Publish Date: 8-11-2021

कोहली के शुरुआती छह दोहरे शतक सिर्फ 17 महीने में आए. और उन्होंने इस दौरान चार डबल सेंचुरी लगातार चार टेस्ट सीरीज में लगाई थी. 

Image : PTI 

विराट ने महज 205 पारियों में 10000 वनडे रन बनाए हैं. सचिन ने 259 पारियों में ये कारनामा किया था. कोहली के इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल लग रहा है. 

Image : PTI 

बतौर कप्तान कोहली ने सात टेस्ट डबल सेंचुरी लगाई है. दूसरे नंबर पर पांच दोहरे शतक के साथ लारा हैं.

Video: Instagram/Virat Kohli

विराट कोहली ने 254 मैचों में अब तक 43 ODI शतक लगाए हैं. जिसमें उन्होंने 26 शतक चेज करते हुए लगाए हैं. रोहित 14 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.  कोहली सबसे आगे हैं. 

Image : PTI

कोहली टेस्ट के महान कप्तान बन चुके हैं. 65 मैचों में 38 टेस्ट में जीत दिलाई है. टी20 क्रिकेट के युग में कोई दूसरा भारतीय कप्तान कोहली के इस रिकॉर्ड को शायद ही छू पाए.

Image : PTI

IPL 2016 में RCB के लिए खेलते हुए कोहली ने 16 मैचों में 973 रन ठोके थे. एक IPL सीजन में किसी भी बल्लेबाज या कप्तान ने इतने रन नहीं बनाए हैं. 

Image : PTI

विराट भले ही 2016 के IPL सीजन में RCB को खिताब नहीं दिला पाए. लेकिन एक ही सीजन में चार शतक के उनके रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमिकन ही होगा.

Image : PTI

कोहली ने 490 पारियों में सबसे तेज 23000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर सचिन हैं, जिन्होंने 522 पारियों में ये कारनामा किया था. लगता है कि ये रिकॉर्ड शायद ही टूट पाए.

Image : PTI

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }