इस सदी के अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर्स

By Praveen Nehra
Publish Date: 03-02-2022

2001/02 में कैमरन वाइट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 चैंपियन बनी. फाइनल मैच में हाशिम अमला की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम को सात विकेट से मात दी. 

Image: Getty 

2003/04 में खालिद लतीफ़ की कप्तानी में वेस्ट इंडीज़ को हरा पाकिस्तान ने अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. भारत के शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज बने.

Image: Getty 

2005/06 में सरफराज अहमद की कप्तानी में पकिस्तान एक बार फिर चैंपियन बनी, फाइनल में इंडिया को 38 रन से हराकर. चेतेश्वर पुजारा बने मैन ऑफ द सीरीज.

Image: Getty 

2007/08 में विराट कोहली की कप्तानी में इंडिया दूसरी बार अंडर-19 चैंपियन बनी. फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रन से मात दी. मैन ऑफ द सीरीज रहे न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी.

Image: Getty 

2009/10 में ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचल मार्श की कप्तानी में चैंपियन बनी, फाइनल में पकिस्तान को 25 रन से हराकर. चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के जोश हैज़लवुड मैन ऑफ द मैच बने.

Image: Getty 

 उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत साल 2012 में फिर चैंपियन बनी, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर. नाबाद 111 की पारी के लिए चंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Image: Getty 

2013/14 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर, एडन मारक्रम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहली बार अंडर-19 चैंपियन बनी. 370 रन बनाकर मारक्रम मैन ऑफ सीरीज रहे.

Image: Getty 

ईशान किशन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पांच विकेट से हराकर, शिमरन हेटमायर की कप्तानी में वेस्ट इंडीज़ साल 2015/16 में पहली बार चैंपियन बनी.

Image: Getty 

2017/18 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया चौथी बार खिताब जीती, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर. 372 रन बनाकर शुभमन गिल मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

Image: Getty 

2019/20 के अंडर-19 फाइनल में इंडिया को हरा बांग्लादेश पहली बार चैंपियन बनी. भारत के यशस्वी जयसवाल 400 रन और तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने.

Image: Getty 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }