सबसे ऊंची चोटी पर ट्रैफिक 

28 May 2024

Credit: Shivangi 

सोशल मीडिया पर एक कई वीडियो वायरल हैं जिसमें लोग लाइन में खड़े होकर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते नजर आ रहे है.

वायरल वीडियो

Credit: India Today 

माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की लंबी कतार लग गयी है और ब्रिटिश पर्वतारोही डेनियल पैटरसन और उनके नेपाली शेरपा पास्टेंजी शिखर से नीचे उतरते समय गिरती बर्फ की चपेट में आ गए थे.

लंबी कतार

Credit: India Today 

राजन द्विवेदी नाम के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया जिसमें लोग माउंट एवरेस्ट पर लंबी लाइन में खड़े थे. 

ट्रैफिक जाम  

Credit: India Today 

द्विवेदी ने पोस्ट की गई क्लिप पर लिखा...एवरेस्ट कोई मज़ाक नहीं है और वास्तव में, विशेष रूप से काफी गंभीर चढ़ाई है. 

डेथ जोन

Credit: India Today 

दुनिया भर में लगभग 500 पर्वतारोही, शौकिया और अनुभवहीन लोग इसकी महिमा के लिए इसका प्रयास करते हैं.

एवरेस्ट पर चढ़ाई

Credit: India Today 

संभवतः 250-300 सफल होंगे, मेरा मानना ​​है कि मई 1953 में पहली चढ़ाई के बाद से अब तक लगभग 7,000 लोग शिखर पर पहुंच चुके हैं.

पर्वतारोही 

Credit: India Today 

उतरने और चढ़ने वाले पर्वतारोही ट्रैफिक के दौरान इंटरचेंज पर बातचीत करते हैं! इसका मुख्य कारण है. 

ठंडी जेट हवा 

Credit: India Today 

पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान कई पर्वतारोहियों को एक्सट्रीम कोल्ड, भारी बर्फबारी की वजह से दिखाई न देने की वजह से अन्य चोटें लगती हैं और उनके शरीर के हिस्सों को नुकसान पहुंचता है.

एक्सट्रीम कोल्ड

Credit: India Today