पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का हाल

By Avinash K Aryan
Publish Date: 11-03-2022

भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में खेला था. इस मुकाबले का आयोजन ईडन गार्डन में किया गया था. 

Image:  PTI 

बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 347 रन खेलकर पारी घोषित की. दूसरी पारी में बांग्लादेश 195 रन पर सिमट गई थी. 

Image:  PTI 

भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट एक पारी और 46 रन के अंतर से जीता था. मैच में नौ विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. 

Image:  PTI 

विराट कोहली ने इसी मैच में अपने करियर का 70वां शतक जड़ा था. कोहली ने 18 चौकों की मदद से 136 रन की पारी खेली थी. 

Video : Virat Kohli/ Instagram

भारत ने अपना दूसरा पिंक बॉल टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था. 

Image:  PTI 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 244 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर सिमट गई. 

Image:  PTI 

53 रन की बढ़त मिलने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ही सिमट गई. 

Image:  PTI 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का टार्गेट मिला था. जिसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Image:  PTI 

भारत ने अपना तीसरा पिंक बॉल टेस्ट अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. और सिर्फ दो दिन के भीतर ही रिजल्ट निकल गया. 

Image:  PTI 

इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया ने 145 रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर सिमटी.

Image:  PTI 

भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रन का टार्गेट मिला था. जिसे बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. 

Image:  PTI 

अक्षर पटेल ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. 

Image:  PTI 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }