ICC टूर्नामेंट्स में भारत के पिछले 9 साल

By Vipin Kirad
Publish Date: 11-11-2021

रविवार सात नवंबर को न्यूज़ीलैंड के हाथों अफ़ग़ानिस्तान की आठ विकेट से हार के बाद भारतीय टीम का T20 विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. 

Image: AP

ICC के किसी भी टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा नौ साल बाद हुआ कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से भी चूक गई. 

Image: AP

ICC टूर्नामेंट्स के पिछले 9 साल की बात करें तो 2012 में SL में खेले T20 विश्वकप में भारत आखिरी बार किसी सेमीफाइनल से चूका था.

Image: Getty

2012 के उस T20 विश्वकप अपसेट के बाद से टीम इंडिया ने चार ICC टू्र्नामेंट्स में हिस्सा लिया और क्या किया, आइये बताते हैं. 

Image: Getty

2013 और 2017 में भारत ICC चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने गया. 2013 में भारत चैम्पियन बना और 2017 में रनर-अप रहा. 

Image: Getty

इसके अलावा क्रिकेट विश्वकप की बात करें तो 2015 और 2019 में भारत दोनों बार सेमीफाइनल तक पहुंचा लेकिन खिताब से चूक गया.

Image: AP

2012 के बाद भारत ने 2014, 2016, 2021 के T20 विश्वकप में शिरकत की. 2014 में रनर-अप रहा, 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंचा. 2021 में वो इससे चूक गया.

Image: Getty

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करें तो भारत ने टेस्ट के ICC टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया और टीम रनर-अप रही. 

Image: AP

2012 अपसेट के बाद और 2021 T20 विश्वकप से पहले भारत खिताब भले ही ना जीता हो लेकिन टीम हर बार सेमीफाइनल तक ज़रूर पहुंची.   

Image: AP

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }