टीम इंडिया के लिए मुसीबत हैं ये गेंदबाज़

By Vipin Kirad
Publish Date: 03-11-2021

ICC T20 विश्वकप में भारतीय टीम की स्थिति खराब से भी खराब हो गई है. वजह, भारत ने अपने पहले दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. 

Image: AP

अब बुधवार तीन नवंबर को भारत का मैच ग्रुप 2 की टीम अफ़गानिस्तान के खिलाफ है. लेकिन भारत की असली मुसीबत स्पिनर्स हैं. 

Image: AP

अफ़गानिस्तान के पास भारतीय बल्लेबाज़ों को रोकने के लिए राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे तीन स्पिनर्स हैं. 

Image: AP

अफ़गानी स्टार राशिद खान एक ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने मौजूदा भारतीय लाइनअप के हर बल्लेबाज़ को T20 में परेशान किया है.   

Video: Rashid Khan/Instagram

बात रोहित से शुरू करें तो राशिद ने रोहित को 16 गेंदों में दो बार आउट किया है. जिसमें रोहित ने महज़ 19 रन बनाए हैं. 

Image: AP

दूसरे ओपनर केएल राहुल ने तो राशिद की 30 गेंदों में महज 18 रन बनाए हैं. जबकि वो तीन बार राशिद की गेंद पर आउट होकर लौटे हैं. 

Image: AP

ओपनर्स के बाद कप्तान विराट को देखें तो उनका रिकॉर्ड भी खास नहीं है. विराट ने 24 गेंदों में 21 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए.

Image: AP

ईशान किशन ने राशिद के खिलाफ T20 में 51 गेंदों में 64 रन बनाए हैं. वो ही एक ऐसे बैट्समेन हैं जो राशिद के खिलाफ आउट नहीं हुए.

Image: AP

ईशान के अलावा ऋषभ भी राशिद के खिलाफ अच्छे दिखे हैं. वो आउट तो दो बार हुए लेकिन राशिद को 68 गेंदों में 77 रन मारे हैं. 

Image: AP

वहीं बात टीम इंडिया के फिनिशर हार्दिक पांड्या की करें तो उन्होंने 37 गेंदों में 27 रन बनाए हैं. जबकि दो बार वो आउट भी हो गए. 

Image: AP

ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ों को अफ़गानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान से सावधान रहना होगा. 

Image: AP

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }