टी ट्री ऑयल से दूर करें वजाइनल इंफेक्शन

वजाइनल इंफेक्शन किसी भी उम्र की महिला को हो सकता है. यह एक तरह का संक्रमण होता है जो वजाइनल एरिया में होता है.

वजाइनल इंफेक्शन होने के कई कारण होते हैं, जैसे कि असंतुलित पीएच स्तर, शुगर लेवल बढ़ना और गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन.

ऐसे में टी ट्री ऑयल प्रभावकारी साबित हो सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी समस्या ठीक हो सकती है.

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल सही तरीके से करना जरूरी होता है. तभी पूरे लाभ मिल सकते हैं.

एक टब गुनगुने पानी में एप्सम सॉल्ट मिलाएं. अब 15-20 बूंद टी ट्री ऑयल डालें. वजाइना को इस पानी से अच्छी तरह से धोएं.

पानी ज्यादा गर्म न हो और लगभग 15 मिनट तक ऐसा करने के बाद एक नरम कपड़े से उस एरिया को पोंछ लें.

दिन में 2 बार ऐसा करने से आपको जल्द आराम मिल जाएगा. लेकिन किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.

अगर आपकाे इससे काेई एलर्जी हाे ताे आप इसका इस्तेमाल करने से बचें.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }