T20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड

By Garima Bhardwaj
Publish Date: 15-11-2021

2021 T20 वर्ल्ड कप न्यूज़ीलैंड के लिए बेहद शानदार गुजरा. टीम ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई. हालांकि वो खिताब जीतने से चूक गई.

Image: Getty Images

फाइनल में न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया से हार गया. इस साल टीम ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन बीते एडिशन में कैसा खेल दिखाया था?

Video: Instagram/Martin Guptill

T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन 2007 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. इस मुकाबले में टीम पाकिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. 

Image: Getty Images

2009 के T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर जल्दी खत्म हो गया था. टीम ने पांच में से दो मैच ही जीते थे और राउंड 2 में ही वो बाहर हो गई थी. 

Image: Getty Images

2010 T20 वर्ल्ड कप भी न्यूज़ीलैंड के लिए ऐसा ही रहा. सुपर 8 के मुकाबलों में टीम ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता. और राउंड 2 से बाहर हो गई. 

Image: Getty Images

श्रीलंका में हुए 2012 T20 वर्ल्ड कप में भी टीम राउंड 2 तक ही पहुंच पाई. इस एडिशन के सुपर 8 मुकाबलों मे टीम ने अपने तीनों मैच गंवाए.

Image: Getty Images

2014 T20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड राउंड 2 तक ही पहुंच पाई थी. सुपर 10 के मुकाबलों में टीम ने चार मैच खेले थे, जिसमें उन्हें दो में जीत और दो में हार मिली. 

Image: Getty Images

2016 के T20 वर्ल्ड कप में टीम ने अपने सारे मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. लेकिन उनको वहां इंग्लैंड ने हरा दिया था. 

Image: Getty Images

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }