T20 वर्ल्ड कप
में इंग्लैंड 

By Garima Bhardwaj
Publish Date: 12-11-2021

T20 वर्ल्ड कप 2021 इंग्लैंड के लिए शानदार गुजरा. टीम बेशक फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई. लेकिन बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन पारिया खेलीं. 

Video: Instagram/Jason Roy

पिछले T20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में हारी थी. इस बार इनको सेमी फाइनल मुकाबले में बाहर होना पड़ा. एक नज़र डालते हैं वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन पर...

Image: Getty Images

T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन 2007 में टीम राउंड 2 में बाहर हुई थी. सुपर 8 के अपने तीन मुकबालों में से टीम एक भी नहीं जीत पाई थी. 

Image: Getty Images

2009 के T20 वर्ल्ड कप में टीम एक स्टेप आगे पहुंची. ग्रुप स्टेज पार करके सुपर 8 के अपने तीन मुकाबलों में से टीम ने एक मुकाबला जीता. जो कि टीम को आगे ले जाने के लिए काफी नहीं था. 

Image: Getty Images

2010 T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छा गुज़रा. टीम ने ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले हारे लेकिन उसके बावजूद सुपर 8 के अपने सारे मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

Image: Getty Images

2012 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई. सुपर 8 के तीन मुकाबलों में से इंग्लैंड ने एक ही जीता और बाहर हो गई. 

Image: Getty Images

एक बार फिर, 2014 में भी इंग्लैंड के साथ ऐसा ही हुआ. सुपर 10 के चार मैच में से टीम ने एक ही जीता और बाहर हो गई. 

Image: Getty Images

हालांकि, 2016 T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के लिए खास रहा. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन वहां वो वेस्टइंडीज से हार गई.

Image: Getty Images

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }