T20 वर्ल्डकप हिस्ट्री में छाने वाले

By Vipin Kirad
Publish Date: 25-10-2021

ICC T20 विश्वकप का आगाज़ हो गया है. भारतीय टीम ने अपने कैंपेन की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ की.

Image: PTI

T20 विश्वकप मुकाबलों के दौरान जानते हैं कि T20 विश्वकप के हर सीज़न में किस खिलाड़ी ने झंडा गाड़ा और प्लेयर ऑफ दी सीरीज़ रहा. 

Image: PTI

साल 2007 से शुरू हुए सीज़न में पहली बार पाकिस्तानी स्टार शाहिद अफरीदी ने ये खिताब जीता. उन्होंने सीज़न में 91 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए.

Image: Instagram/Shahid Afridi

साल 2009 में खेले गए दूसरे सीज़न में पाकिस्तान चैम्पियन बना और श्रीलंकाई स्टार तिलेकारत्ने दिलशान प्लेयर ऑफ द सीरीज़. उन्होंने 317 रन बनाए. 

Image: Getty Images

2010 में पहली बार जो टीम चैंपियन बनी उसका खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बना. इंग्लैंड चैम्पियन बना और पीटरसन 248 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़. 

Image: Instagram/Kevin Pieterson

2012 के अगले संस्करण में वेस्टइंडीज़ चैम्पियन बना और ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर शेन वॉटसन 249 रन और 11 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़. 

Image: Instagram/Shane Watson

2014 T20 विश्वकप में भारतीय टीम फाइनल हारी लेकिन विराट कोहली 319 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुने गए. 

Image: Getty Images

2016 T20 विश्वकप में भारत मेज़बान बना, वेस्टइंडीज़ चैंपियन और विराट 273 रन और एक विकेट के साथ एक बार फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुने गए. 

Image: PTI

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }