वनडे में सूर्या का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Vipin Kirad
Publish Date: 14-02-2022

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है.

Image: AP

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दोनों वनडे में बेहतरीन क्रिकेट दिखाकर तीन मैच की सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया है.

Image: AP

दूसरे वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 83 गेंदों पर 64 रन की बेमिसाल पारी खेली. 

Image: AP

इस पारी के साथ सूर्यकुमार दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने हैं जिन्होंने पहली छह वनडे पारियों में 30 से अधिक का स्कोर बनाया है. 

Image: AP

 उनसे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के रयान टेन डेशकाटे, टॉम कूपर और पाकिस्तान के फख़र ज़मां के नाम था.

Image: PTI

इन तीनों बल्लेबाज़ों ने वनडे क्रिकेट की अपनी पहली पांच पारियों में 30 रन से अधिक का स्कोर बनाया था. 

Image: AP

सूर्या ने वनडे की पहली छह पारियों में 31*, 53, 40, 39, 34* और 64 के स्कोर बनाए हैं. उन्होंने अब तक कुल 261 रन बनाए हैं.

Image: AP

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं, उन्होंने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.

Image: AP

मुंबई में पैदा हुए इस बल्लेबाज़ ने 2021 जुलाई में श्रीलंका के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में अपना डेब्यू किया था. 

Image: AP

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }