अंतरिक्ष यात्रा है मुमकिन 

6 June 2024

Credit: Shivangi 

अपने बजट के हिसाब से लोग ट्रैवल करते हैं. चाहे वो देश हो या विदेश हो. लेकिन अब दुनिया घूमने के साथ-साथ स्पेस में भी ट्रैवल करना मुमकिन है. 

बजट  

Credit: Pexels

अंतरिक्ष यात्रा पर सिर्फ वैज्ञानिक ही नहीं कोई  आम इंसान भी जा सकता है. लेकिन जो भी स्पेस घूमना चाहते हैं उनके दिमाग में खर्चे का सवाल जरूर आया होगा. 

खर्चे 

Credit: Pexels

रिचर्ड ब्रैंसन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक स्पेस ट्रैवल करवाती है. जिसकी टिकट 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है. 

2 करोड़ 

Credit: Pexels

अमेज़ॉन के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन भी लोगों को स्पेस में ट्रैवल करवाने में जुटी है. 

जेफ बेजोस

Credit: Pexels

ब्लू ओरिजिन की टिकट का दाम भी करीब दाई से तीन करोड़ रुपये के अल्ले-पल्ले है. 

ब्लू ओरिजिन

Credit: Pexels

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने 2021 में लोगों को अंतरिक्ष यात्रा के लिए भेजा था. जिसका कुल खर्च तकरीबन 80 अरब रुपये था. 

स्पेस एक्स

Credit: Pexels

स्पेस में ट्रैवल करने से पहले एक लंबी ट्रैनिंग से गुजरना पड़ता है. कई तरह के टेस्ट भी होते हैं. 

ट्रैनिंग

Credit: Pexels

रॉकेट जब अंतरिक्ष पर जाते हैं तो वातावरण की कई परतों से होकर गुजरते हैं. इसके लिए जिस  ईंधन का इस्तेमाल होता है उससे काफी गैसे निकलती हैं. जो वातावरण के लिए हानिकारक हो होती हैं.  

हानिकारक 

Credit: Pexels