त्वचा देते हैं लिवर की बीमारी का इशारा!

लिवर की बीमारी होने पर पेट में दर्द और मतली जैसे लक्षण महसूस होना सामान्य है, लेकिन कई बार ये सब होने से पहले आपकी त्वचा लिवर की समस्या की ओर इशारा करती है.

त्वचा पर कुछ संकेत लिवर की शुरुआती समस्या की चेतावनी होते हैं, लेकिन अक्सर लोगों को उनके बारे में पता नहीं होता .

दरअसल लिवर खराब होने पर लिवर में बनने वाला प्रोटीन पोर्फिरिन (porphyrins) खून में चला जाता है, जिससे आपकी त्वचा पर पिगमेंटेशन बढ़ने लगता है.

लिवर सही से काम ना कर रहा हो तो शरीर में सोडियम और कई अन्य टॉक्सिक पदार्थ जमा होने लगते हैं और सूजन का कारण बनते हैं.

कई बार टॉक्सिक पदार्थों के बढ़ने के कारण शरीर में खुजली होने लगती है. ये खुजली हाथ पैर में ही नहीं, बल्कि आपके पूरे शरीर में कहीं भी हो सकती है.

लिवर खराब होने वाले ज्यादातर मरीजों में स्पाइडर एंजियोमास यानि छोटी-छोटी कोशिकाओं का जाल त्वचा पर नजर आने लगता है.

लिवर की बीमारियों में धूप के संपर्क में आने से ब्लिस्टरिंग रैशेज हो जाते हैं. इससे अंदरूनी अंगों में बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

अगर इस तरह का कोई भी संकेत आपको अपनी त्वचा पर दिखता है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह लें ताकि ज्यादा देर न हो.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }