Samsung  Galaxy Z Flip 3 की ख़ास बातें

Samsung ने इस बार गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दो फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था. इनमें से एक है Samsung Galaxy Z Flip 3 जो भारत में लॉन्च हो गया है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 के दो वैरिएंट हैं. 8 जीबी/ 128 जीबी की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी/ 256 जीबी मॉडल 88,999 रुपये में मिलेगा.

Samsung Galaxy Z Flip 3 अभी भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इच्छुक ग्राहक इस फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच की प्राइमरी फुल-एचडी+ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है. हैंडसेट में कवर पर 1.9 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है.

Samsung ने अपने इस फोल्डेबल फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.84 गीगाहर्ट्ज़ तक जाती है.

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके साथ जुगलबंदी में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है.

फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जिसे फोल्डिंग डिस्प्ले के टॉप पर जगह मिली है. इस लेंस का अपर्चर एफ/ 2.4 है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 में 3,300mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हैंडसेट के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }