Samsung Galaxy S22 Ultra से उठा पर्दा!

By Suryakant
Publish Date: 14-02-2022

सैमसंग की एस22 सीरीज़ का प्रीमियम हैंडसेट Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च हो गया है. यह कंपनी की एस सीरीज़ का पहला फोन है जिसमें फोन की बॉडी में एस पेन सपोर्ट मौज़ूद है. 

Video: Samsung Mobiles

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा हैंडसेट में 6.8 इंच की क्यूएचडी+ स्क्रीन लगी है जिसमें आपको 120 हर्ट्ज की एडेपटिव रिफ्रेश रेट मिलेगी. 

Image: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S22 Ultra में स्नैपड्रेगन 8 Gen1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, हालांकि कुछ मार्केट में सैमसंग का यह फोन एक्सीनॉस 2200 चिपसेट के साथ आएगा.

Image: Samsung Mobiles

सैमसंग के इस फोन में आपको 12 जीबी रैम मिलेंगे. कंपनी ने बताया है कि स्टोरेज के चार विकल्प होंगे- 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी. 

Video: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S22 Ultra एंड्रॉयड 12 पर आधारित One 4.1 पर चलेगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि इस हैंडसेट को चार साल तक एंड्रॉयड का अपडेट मिलेगा. 

Image: Samsung Mobiles

सैमसंग गैलक्सी एस 22 अल्ट्रा में हैं 4 रियर कैमरे. 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. साथ में 10-10 मेगापिक्सल के दो टेलीफोटो कैमरे हैं.

Image: Samsung Mobiles

सेल्फी के शौकीनों के लिए 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है Samsung Galaxy S22 Ultra में. 

Image: Samsung Mobiles

गैलक्सी एस22 अल्ट्रा में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मौज़ूद है. 

Image: Samsung Mobiles

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }