Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ के फीचर्स

By Suryakant
Publish Date: 16-02-2022

Samsung ने अपने गैलक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ हैंडसेट लॉन्च किया था. इस दौरान Galaxy S22 Ultra से भी पर्दा उठा था.

Video: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच की फुल-एचडी एमोलेड स्क्रीन है और Samsung Galaxy S22+ मॉडल में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है.

Image: Samsung Mobiles

सैमसंग ने बताया है कि दोनों ही हैंडसेट की डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ एडेपटिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है.  इन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की प्रोटेक्शन मौज़ूद है.

Image: Samsung Mobiles

सैमसंग गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22+ फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित One 4.1 पर चलते हैं. कंपनी की ओर से इन फोन को चार साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी है.

Video: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 8 जीबी/ 128 जीबी और 8 जीबी/ 256 जीबी.

Image: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. दोनों ही फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.

Image: Samsung Mobiles

रियर पैनल पर बाकी दो सेंसर्स 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के हैं जो क्रमशः अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और टेलीफोटो लेंस हैं.

Image: Samsung Mobiles

सैमसंग गैलक्सी एस22 में 3700mAh की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. Samsung Galaxy S22+ की बैटरी 4500 mAh की है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Image: Samsung Mobiles

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }