जानें Samsung Galaxy S21 FE 5G के बारे में

By Surykant Mishra
Publish Date: 07-01-2022

Samsung Galaxy S21 FE 5G लॉन्च हो गया है. अभी ग्लोबल मार्केट में. जल्द ही भारतीय मार्केट में भी आएगा. प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

Video: Samsung Mobiles

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी हैंडसेट Samsung Galaxy S20 FE का अपग्रेड है. यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले और एंड्रॉयड 12 के साथ आता है.

Image: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. फोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है.

Image: Samsung Mobiles

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी में प्रोसेसर के दो विकल्प होंगे- स्नैपड्रैगन 888 और एक्सीनॉस 2100. भारत में एक्सीनॉस वाला वेरिएंट लाये जाने की संभावना है.

Image: Samsung Mobiles

गैलेक्सी एस21 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. यहां पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स हैं और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है.

Image: Samsung Mobiles

Samsung Galaxy S21 FE 5G में सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Image: Samsung Mobiles

Samsung ने अपने इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जो 25 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Image: Samsung Mobiles

गैलेक्सी एस21 एफई 5जी IP68 सर्टिफाइड है, यानी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट. फोन सैमसंग के वायरलेस पावरशेयर फीचर से भी लैस है.

Image: Samsung Mobiles

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }