Samsung Galaxy S20 FE: कीमत और स्पेक्स

सैमसंग इंडिया ने एक नया फैन एडीशन स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. ये है तो Samsung Galaxy S20 FE ही मगर अब ये 4G की जगह 5G स्मार्टफ़ोन है.

Samsung Galaxy S20 FE के 5G मॉडल की कीमत 55,999 रुपए है, ऑफर पर ये 47,999 रुपए का है. याद रहे कि
इसका 4G मॉडल 44,999 रुपए का है.

Samsung Galaxy S20 FE के 5G मॉडल में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है. जबकि 4G मॉडल सैमसंग के एक्सीनोस 990 चिपसेट के साथ आता है.

स्नैपड्रैगन 865 पिछले साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर है और एक्सीनोस 990 भी सैमसंग का प्रीमियम चिपसेट है. दोनों ही चिप 7nm प्रोसेस पर बने हुए हैं. 

Galaxy S20 FE 5G में 6.5-इंच की फ़ुल HD+ डिस्प्ले है. स्क्रीन का पैनल Super AMOLED है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी है. डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा भी है.

फोन में तीन बैक कैमरा हैं. मेन कैमरा 12MP का है, एक 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस है और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. बैक कैमरे की तरह ये लेंस भी 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G में 4500mAh बैटरी है. ये 25W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना