Redmi Note 11T 5G में क्या कुछ है खास...

By Suryakant Mishra
Publish Date: 15-12-2021

90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को Xiaomi को भारतीय मार्केट में उतार दिया है.

Video: YouTube/Xiaomi India

Redmi Note 11T 5G की कीमत शुरू होती है 16,999 रुपये से. रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट हैं. सबसे महंगा वेरिएंट 19,999 रुपये का है.

Image: Xiaomi India

रेडमी नोट 11टी 5जी एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है. हैंडसेट में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ.

Image: Xiaomi India

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर रेडमी ब्रांड के इस फोन में रफ्तार देने का काम करता है और जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम मिलेंगे.

Image: Xiaomi India

Xiaomi के इस फोन में रैम बूस्टर फीचर भी है जो बिल्ट इन स्टोरेज को इस्तेमाल कर मल्टीटास्किंग के दौरान 3 जीबी तक अतिरिक्त रैम मुहैया कराएगा.

Image: Xiaomi India

Redmi Note 11T 5G में आपको पिछले हिस्से पर दो कैमरे मिलेंगे. यहां प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है.

Image: Xiaomi India

सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. स्मार्टफोन की स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है.

Image: Xiaomi India

Redmi Note 11T 5G में जान फूंकने का काम करती है 5,000mAh की बैटरी जो 33 वॉट की प्रो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Image: Xiaomi India

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }