Realme GT Neo 2
है गेमिंग के दीवानों  के लिए

By Sandeep Kumar Sinha
Publish Date: 14-10-2021

Realme GT Neo 2 भारत में लॉन्च हो गया है. 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग और 5जी कनेक्टिविटी हैं इस फोन की अहम खासियतें.

Video: YouTube|RealmeIndia

Realme GT Neo 2 के 8 जीबी/ 128 जीबी वैरिएंट का दाम है 31,999 रुपये. 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को मार्केट में 35,999 रुपये में बेचा जाएगा.

Image: Realme Mobiles

गेमिंग के दीवानों के लिए बने रियलमी जीटी नियो 2 हैंडसेट को मार्केट में Samsung Galaxy M52, Mi 11X 5G और Poco F3 GT से मिलेगी टक्कर.

Image: Realme Mobiles

Realme का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 से लैस है. इसमें 6.62 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ.

Image: Realme Mobiles

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर Realme GT Neo 2 को रफ्तार देने का काम करता है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 12 जीबी तक रैम.

Video: YouTube|RealmeIndia

फोन में 7 जीबी तक की वर्चुअल मैमोरी (RAM) के लिए सपोर्ट है जो मल्टीटास्किंग अनुभव को बेहतरीन करने के लिए डिवाइस की ही इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करता है.

Image: Realme Mobiles

Realme GT Neo 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है.

Image: Realme Mobiles

16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाले इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Image: Realme Mobiles

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }