Realme GT Master Edition की ख़ास बातें

Realme ब्रांड ने हाल ही में अपनी GT सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारे थे. इनमें से एक हैंडसेट था Realme GT Master Edition.

रियलमी जीटी मास्टर एडिशन के तीन वैरिएंट मार्केट में आए हैं. कीमत शुरू होती है 25,999 रुपये से. सबसे महंगा वैरिएंट है 29,999 रुपये का.

Realme GT Master Edition के तीन वैरिएंट हैं- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज.

रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है. स्क्रीन 6.43 इंच की है, फुल-एचडी+ रेजॉल्यूशन व 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ.

Realme GT Master Edition को रफ्तार देता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर. जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं.

तीन रियर कैमरों के साथ आता है रियलमी जीटी मास्टर एडिशन. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा मौज़ूद है.

सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए Realme GT Master Edition में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह Sony IMX615 सेंसर है.

Realme GT Master Edition की बैटरी 4,300 एमएएच की है जो 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. आपको फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }