Realme GT 2 Pro में कितना दम?

By Suryakant Mishra
Publish Date: 07-01-2022

Realme GT 2 Pro से पर्दा उठ गया है. अभी यह चीनी मार्केट में पेश किया गया है. लेकिन इसके जल्द भी भारतीय मार्केट में भी आने के आसार हैं.

Image: Realme Mobiles

अहम खासियतों की बात करें तो Realme GT 2 Pro हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है.

Image: Relame Mobiles

Realme GT 2 Pro में एंड्रॉयड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 दिया गया है. स्क्रीन 6.7 इंच की है जिसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है.

Image: Realme Mobiles

Realme GT 2 Pro में क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. जुगलबंदी के लिए 12 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं. स्टोरेज 512 जीबी तक जाती है.

Image: Realme Mobiles

रियलमी जीटी2 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं. एक 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 766 सेंसर है. साथ में एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है.

Image: Realme Mobiles

Realme के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसे होल-पंच डिजाइन में जगह मिली है.

Image: Realme Mobiles

रियलमी जीटी2 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Image: Realme Mobiles

बता दें कि कंपनी ने इसके साथ Realme GT 2 को भी लॉन्च किया है जो एक मिड-रेंज डिवाइस है. इसके फीचर प्रो वेरिएंट जितने प्रीमियम नहीं हैं.

Image:Realme Mobiles

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना

{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }